नेपाल में मूसलाधार बारिश से तबाही, भूस्खलन और बाढ़ के कारण 17 लोगों की मौत

काठमांडू : नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कराण 17 लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य लापता हो गए हैं। नेपाल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की अध्यक्ष निधि खनल ने बताया कि देश की 200 से अधिक जगहों पर बाढ़ का प्रभाव पड़ा है। राहतकर्मी प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं और तलाशी व जांच अभियान में जुटे हुए हैं। राजधानी काठमांडू के कई भाग बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं।

पीड़ितों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं जिनके घर की दीवार गिरने से उनकी मौत हो गई जबकि खोटांग जिले में भूस्खलन होने के कारण तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई है।  हाइड्रोलॉजी और मीट्रियोलॉजी विभाग की अधिकारी अर्चना श्रेष्ठा ने बताया कि रविवार तक पूरे देश में इसी प्रकार बारिश होने की संभावना है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने बाढ़ और भूस्खलन के कारण अपनी जान गवाई है। ओली ने ट्वीट कर कहा कि ‘ इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com