फ्रांस की नौसेना को ‘सफरेन’ के रूप में पनडुब्बी मिली है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को बाराकुडा क्लास की पहली न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी ‘सफरेन’ को लॉन्च किया. एमैनुएल मैक्रों ने पनडुब्बी का अनावरण फ्रांस के बंदरगाह शहर चेरबर्ग में किया. चार एसएसएन रूबिस पनडुब्बियों को बदलने के लिए बाराकुडा क्लास की शुरुआत की गई है.