मजबूत ग्लोबल रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 930 रुपये उछलकर 35,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 300 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नीतिगत ब्याज दर में कटौती के संकेतों से निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों का रुख किया. वहीं कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल रुख के अलावा लोकल ज्वैलर्स की मांग आने से भी सोने को समर्थन मिला.