आम बजट के बाद से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब भी बरकरार है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 173 अंक टूटकर 38,557 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 57 अंक टूटकर 11 हजार 499 के स्तर पर रहा. कारोबार के दौरान ऑटो सेक्टर के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम ने बुधवार को जून के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए. इस आंकड़े के मुताबिक देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 17.54 फीसदी घटकर 2,25,732 वाहन रह गई है. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 पर था.