छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को खड़ा करने की कोशिश में: आईएसआई

पाकिस्तान अब नए आतंकी गुटों को बढ़ावा देने की फिराक में है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से ध्यान हटाकर पुराने और छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को खड़ा करने की कोशिश में लग गया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान 9 आतंकी संगठनों सिपह-ए-सहाबा, हरकत-उल-मुजाहिदीन, जैश-औल-अदल, लश्कर-ए-उमर (LeO), अल-बद्र, लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) और अल-उमर-मुजाहिदीन (AUM) को दोबारा खड़ा करने में जुट गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com