अपने लुक में बदलाव चाहते हैं तो अपनाएं मेकअप के ये ब्राइट आइडियाज

मेकअप से महिला को खुद को सुंदर बनाती है. इसके लिए तरह तरह के मेकअप टिप्स अपना रही हैं और काफी खर्च भी करती हैं. लेकिन मेकअप में कई बार कुछ बद्लाव भी जरुरी होते हैं जिनके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं.  मेकअप स्टाइल के लिए भी क्रिएटिव होना जरुरी होता है. इसके लिए आपको अपने मेकअप में थोड़े से कलर एड करना होता है. तो आइए आपको कुछ मेकअप आइडिया के बारे में बताते हैं. यानि कभी कभी ब्राइट मेकअप भी आपके लिए सही हो सकता है. 

कलरफुल आईलाइनर: अपने मेकअप को तुरंत बेहतर बनाने के लिए आप आई मेकअप के लिए कुछ कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत सी महिलाएं ब्लैक कलर के आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आप कलरफुल आईलाइनर का इस्तेमाल करके आंखों को और सुंदर बना सकती हैं. इससे आपके स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव होता है.

डार्क कलर की लिप्स्टिक: अगर आप हमेशा एक सी लगती हैं तो इस बार आप अपने लिप्सिटक के कलर के कलर को बदलकर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. इस दौरान अपने मेकअप को बहुत सिंपल को रखें और ब्राइट कलर की लिप्स्टिक लगाएं.

आईशेडो: आईशेडो लगाने का सबसे अच्छा फायदा होता है कि इसके साथ आप कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. अगर आप अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो इसमें शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

कलरफुल मस्कारा: चेहरे की सुंदरता आंखों से होती है. अगर आप कलरफुल मस्कारे का इस्तेमाल कर रही हैं तो बाकि मेकअप बिल्कुल सिंपल रखें.

नाखून: नाखून भी आपके मेकअप का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. इसके लिए हर बार फ्रेंच मैनीक्योर कराने की बजाय नेल आर्ट या अगर रंग के नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com