लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस का छः सदस्यीय छात्र दल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (एस.ए.आई.एम.सी.) में प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 6 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में आयोजित की जा रही है जिसमें लगभग 30 देशों के बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्र दल का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला करेंगी जबकि विद्यालय के शिक्षक श्री स्नेहाशीष मुखर्जी डेप्युटी लीडर के रूप में दक्षिण अफ्रीका जायेंगे। प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों में राजश्री संगम, नितिन कुमार यादव, प्रेमा बडलानी एवं सुकृति शाह शामिल हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को अनेक देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। इस गणित प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य जूनियर एवं सीनियर वर्गों के छात्रों को गणित ज्ञान की नवीनतम जानकारियों का सुअवसर उपलब्ध कराना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से गणित विषय के ज्ञान का आदान-प्रदान करना, विभिन्न देशों के छात्रों में विश्व बन्धुत्व की भावना को बढ़ावा देना, छात्रों को अपनी गणित प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना तथा सारे विश्व के लिए गणित का एक समान पाठ्यक्रम विकसित करने हेतु प्रेरित करना है।