केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर करों की वृद्धि के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बढोतरी से राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपया 62 पैसा और डीजल 4 रुपया 59 पैसा महंगा हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 रुपये 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क, सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर लगाते हुए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की व्यवस्था की है.