बजट पर बोले योगी, दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर एक और कदम

साबित होगा लोगों की अपेक्षाओं और आंकाक्षाओं की पूर्ति करने वाला

लखनऊ : वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्तुत किए गए लोक कल्याणकारी केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के द्वारा भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला यह शानदार बजट पेश किया गया है। यह बजट देश के लोगों की अपेक्षाओं और आंकाक्षाओं की पूर्ति करने वाला साबित होगा। योगी ने कहा कि समग्र आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के हितों को समृद्ध करने वाला यह बजट है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 2.7 ट्रिलियन की हो गई है और शीघ्र ही ये 3 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। आने वाले समय में हम 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पूरा करेंगे। देश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में 55 वर्ष लगे थे और मोदी जी के नेतृत्व में इस लक्ष्य को मात्र 5 वर्ष में हासिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों के साथ-साथ देश के समग्र विकास की रूप रेखा तैयार की गई थी। जिसकी झलक हम सबको इस बजट में देखने को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर गरीब को शौचालय, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन और एलपीजी कनेक्शन के साथ 1 करोड़ 95 लाख परिवारों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है, जो अभिनंदनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए वन पॉवर वन ग्रिड की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य। देश के तीन करोड़ उन उद्यमियों के लिए एक पेंशन की स्कीम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे को बढ़ाना और 2024 तक हर घर नल की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा करना सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पेश किया गया यह बजट नए और शक्तिशाली भारत की परिकल्पना को साकार करेगा। इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को आगे ले जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com