लंदन : प्रयर्पण मामले में मंगलवार को राहत मिलने के बाद भगोड़ा भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर कहा है कि वह बैंकों का पैसा लौटाकर झंझट से मुक्त होना चाहते हैं। हालांकि भारतीय एजेंसियां माल्या को भारत लाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। अदालत से राहत मिलने के बाद विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भगवान महान है, न्याय जरूर होता है। मैंने हमेशा कहा है कि मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं, अब जब कोर्ट का फैसला आया है तो मैं एक बार फिर कहता हूं कि बैंकों का पैसा लौटाने को तैयार हूं।
विजय माल्या ने आगे कहा, पैसा ले लीजिए, सारा बैलेंस क्लियर कीजिए। मैं सभी कर्मचारियों के पैसे देना चाहता हूं और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं।“ इसके अलावा विजय माल्या ने सीबीआई पर भी गलत केस करने का आरोप लगाया। विदित हो कि लंदन की हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ माल्या की अपील को स्वीकार कर लिया। इसके साथ उसके प्रत्यर्पण का मामला भी कानूनी पेंच में फंस गया है। दिसंबर, 2018 में लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था। इसके बाद ब्रिटेन के गृह मंत्री ने भी अदालती आदेश पर मुहर लगा दी थी।