लाहौर हवााई अड्‌डे पर गोलीबारी से दो लोगों की मौत, यात्रियों में खौफ

इस्लामाबाद : लाहौर के अल्लमा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति घायल हुआ है। समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डे पर सुरक्षाबलों ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों की पहचान अरशद और शान के रूप में की गई है। गोलीबारी की वजह से हवाई अड्डे पर भगदड़ मच गई और यात्रियों में खौफ का माहौल है।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध टैक्सी में हवाई अड्डे पर आए थे। दोनों मृतक उमरा करके लौट रहे थे। गोलाबारी की घटना के बाद हवाई अड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एहतियात के तैर पर हवाई अड्डे पर वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में एक संदिग्ध ने बतायाा कि अपने साले और भतीजे की मौत का बदला लेने के लिए यह गोलीबारी की गई। उसने यह भी बताया कि हवाई अड्डे पर उसकी कार की जांच की गई थी, लेकिन अपनी बंदूकें सीट के अंदर रखी थीं।।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com