लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बदमाशों का आतंक जारी है। वह सरेआम वारदात कर फरार हो जा रहे हैं लेकिन राजधानी पुलिस इन पर लगाम नहीं कस पा रही है। ताजा मामला चाराबग रेलवे स्टेशन के सामने का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार को गोली मार दी। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वारदात के पीछे ठेकेदारी और पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मामला चारबाग रेलवे स्टेशन का है। निलमथा में रहने वाले रेलवे में ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर अपनी पत्नी के साथ बैंक के काम से निकले थे। पत्नी को किसी से मिलने की बात कहकर कुछ दूर खड़ा कर दिया और छोटी लाइन की ओर जाने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे वो घायल होकर गिर पड़े। आस-पास खड़े लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां वीरेंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ठेकेदारी को लेकर विवाद की आशंका लग रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।