स्वास्थ्य भवन में मौजूद कर्मचारियों ने ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ : वजीरगंज क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य भवन में मंगलवार दोपहर निलंबित स्टेनो ने स्वास्थ्य अधिकारी पर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही वहां पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल को बरामद किया है। एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, मूल रूप से कुशीनगर के नेवुआ नौरंगिया निवासी श्रीनिवास वर्मा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल में अपर निदेशक के कार्यालय में स्टेनो था। श्रीनिवास वर्मा को गलत क्रिया-कलाप के चलते निलंबित कर दिया गया था।
वह प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी शशांक शर्मा को अपने निलंबन का जिम्मेदार मान रहा था। इसी को लेकर श्रीनिवास वर्मा मंगलवार को लखनऊ के स्वास्थ्य भवन आया और विवाद के बाद उसने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली शशंका के सिर के ऊपर से निकली, जिससे वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग से पूरे भवन में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची वजीरगंज थाना पुलिस ने भवन के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। इस मामले में एसएसपी ने एसपी पश्चिम विकासचंद्र त्रिपाठी को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित श्रीनिवास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।