लखनऊ : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था शिवहरि वेलफेयर सोसाइटी और फैशन मंथली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्काई हिल्टन में आयोजित फोटोशूट कार्यक्रम में पहुंचे ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ फेम अभिनेता सौरभ कौशिक के साथ युवाओं ने खूब सेल्फी ली। संगीत से सजे कार्यक्रम में सिमरन ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर लोगों को विद्या की देवी सरस्वती जी की भक्ति का भान कराया तो वहीं एकता सिंह ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ गीत को सुनाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की। इसके अलावा वैष्णवी ने ‘आजा नच ले…’ गीत पर आकर्षक नृत्य की छटा बिखेरी।
समारोह में ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम अभिनेता सौरभ कौशिक के साथ उपस्थित युवा कलाकारों ने खूब सेल्फी लेकर फोटो खिचवाई। इस अवसर पर शिवहरि वेलफेयर सोसाइटी और फैशन मंथली के संस्थापक प्रकाश कृपलानी ने सौरभ कौशिक को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अमित वर्मा ने दिया। कार्यक्रम में वी शाहरूख खान, शिखा सिंह, रूचि खान, मौसमी घोष, रवि शंकर, सैफी रिजवी, शेखर सहित अनय गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाभीजी घर पर हैं और जीजाजी छत पर हैं फेम अभिनेता सौरभ कौशिक ने कहा कि लखनऊ शहर मेरे दिल के बहुत करीब है, जब भी फुर्सत मिलती है तो लखनऊ आकर खुद को खुशनसीब मानता हूं। यह शहर कला-संस्कृति का शहर है, यहां का खानपान, चिकन के कपडे़ पूरी दुनिया में मशहूर हैं।