परीक्षा परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच होगा घोषित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू होंगी। हाईस्कूल की 12 तथा इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवसों में परीक्षाएं समाप्त होंगी। इस बार मूल्यांकन 10 दिनों में 15 से 25 मार्च, 2020 के बीच पूरा किया जाएगा और परीक्षा परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को लखनऊ स्थित विधानसभा के वित्त विभाग के मीटिंग हॉल में एक प्रेसवार्ता के दौरान हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं का कैलेन्डर जारी किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 03 मार्च को तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 06 मार्च, 2020 को समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा नये परिवर्तन की दौर से गुजर रही है। परीक्षाओं के मूल्यांकन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इस बार मूल्यांकन 10 दिनों में 15 से 25 मार्च, 2020 के बीच किया जाएगा और परीक्षा परिणाम 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी में पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पढ़ाई का सत्र शुरू होते ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं। इसके अनुसार अध्यापकों को पाठ्यक्रमों को पूरा करना होगा। छात्रों को प्रत्येक माह में कितना पढ़ाना है, यह भी सुनिश्चित किया गया है। पाठ्यक्रमों का मासिक विभाजन भी किया गया है। किस चौप्टर को कितना और कितने समय में पढ़ाना है, यह भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे शैक्षिक सत्र में 200 से अधिक दिनों तक पढ़ाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि एनसीईआरटी में पाठ्यक्रम के अनुसार प्रकाशित पुस्तकें बाजार में एक निश्चित मूल्य पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पुस्तकों की अनुपलब्धता पर राजकीय विद्यालयों से मुहैया कराई जाएं।