लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 47 अफसरों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में सात जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी शामिल हैं। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ था। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार आगरा, बलिया, सुलतानपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, हापुड़ और बिजनौर में नये बीएसए तैनात किये गये हैं। ओमकार सिंह को आगरा, लालजी यादव को बलिया, संतोष पाण्डेय को सुलतानपुर, प्रदीप कुमार पाण्डेय को उन्नाव, अखण्ड प्रताप सिंह को कानपुर नगर, कमल सिंह को हापुड़ और पवन कुमार तिवारी को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है। अन्य अधिकारियों में संगीता सिंह बीएसए, कानपुर देहात को डायट, रायबरेली भेजा गया है। इसी तरह सिद्धार्थनगर के बीएसए राम सिंह को डायट, हरदोई, उन्नाव के बीएसए वीके शर्मा को डायट, मिर्जापुर, हापुड़ के बीएसए देवेन्द्र गुप्ता को डायट, सोनभद्र, बिजनौर के बीएसए महेश चन्द्र को डायट, चित्रकूट और देवरिया के बीएसए माधव जी तिवारी को एडीडी, लखनऊ भेजा गया है।
इसी तरह सच्चिदानंद सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ से डायट, कानपुर देहात, राम सागर पति त्रिपाठी सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ से डायट, लखीमपुर खीरी, शशि देवी शर्मा प्राचार्य, डायट, मुरादाबाद से प्राचार्य, डायट, बरेली, डा मुकेश प्राचार्य, डायट, मथुरा से प्राचार्य, डायट, आगरा, शफीक मोहम्मद प्राचार्य, डायट, बिजनौर से प्राचार्य, डायट, पीलीभीत, राकेश कुमार रीडर, टीचर एजुकेशन, लखनऊ से डीडी, एससीईआरटी, लखनऊ, राजेन्द्र प्रसाद डीडी, एससीईआरटी, लखनऊ से प्राचार्य, डायट, रायबरेली, सुरेश प्रताप सिंह डीआईओएस, महोबा से उप प्राचार्य, डायट, कानपुर देहात, महेन्द्र सिंह यादव डीडी, सेवाएं-1, प्रयागराज से प्राचार्य, डायट, मथुरा, अचल कुमार मिश्र डीआईओएस, बरेली से उप प्राचार्य, डायट, शाहजहांपुर, राम चन्द्र यादव उप प्राचार्य, डायट, मऊ से रीडर, टीचर एजुकेशन, वाराणसी, नन्द लाल गुप्ता डीआईओएस, अमेठी से उप प्राचार्य, डायट, कौशाम्बी, बलिराज राम डीआईओएस, चित्रकूट से उप प्राचार्य, डायट, प्रयागराज और विमलेश विजय श्री उप प्राचार्य, डायट से रायबरेली उप प्राचार्य, डायट, फिरोजाबाद बनाये गये हैं।
रेखा श्रीवास्तव प्राचार्य, डायट, गोरखपुर को प्राचार्य, डायट, कानपुर नगर, शील शर्मा प्राचार्य, टीचर एजुकेशन, प्रयागराज को प्रोफेसर, आईएएसई, प्रयागराज, श्याम प्रकाश यादव डीआईओएस, प्रतापगढ़ को उप प्राचार्य, डायट, इटावा, रवीन्द्र सिंह उप प्राचार्य, डायट, हमीरपुर को उप प्राचार्य, डायट, महाराजगंज, विनय मोहन उप प्राचार्य, डायट, गोण्डा को वरिष्ठ प्रोफेसर, राज्य वि.सं, प्रयागराज, नंद लाल यादव सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ को उप प्राचार्य, डायट, जौनपुर, महेश कुमार गुप्ता बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर प्रोफेसर, राज्य वि.सं. प्रयागराज बनाया गया है। इसके अलावा रमेश चन्द्र वर्मा को डायट, फर्रुखाबाद से डायट, पीलीभीत, महाराज स्वामी को डायट, ललितपुर से प्रोफेसर, राज्य वि.सं. प्रयागराज, मसऊद अंसारी को डायट, महराजगंज से डायट, बस्ती, प्रभुराम चौहान को डायट, एटा से डायट, मऊ, शिव प्रसाद को डायट, कानपुर नगर से डायट, मऊ, राम हुजूर डीआईओएस, देवरिया को डायट, सीतापुर, उमेश शुक्ला को डायट, वाराणसी से मंडलीय एडी, लखनऊ, फतेह बहादुर सिंह मंडलीय एडी, कानपुर को डायट, मिर्जापुर, कालीचरण भारतीय को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर मंडलीय एडी, कानपुर, मुनेश कुमार मंडलीय एडी, वाराणसी से उप प्राचार्य, डायट, एटा, प्रवीण कुमार उपाध्याय को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर मंडलीय एडी, वाराणसी, हृदय राम आजाद सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा, लखनऊ को सहायक एडी, बेसिक, प्रयागराज, सत्येन्द्र कुमार सिंह डीआईओएस, कौशाम्बी को सहायक एडी, बेसिक लखनऊ और हरवंश सिंह को लखनऊ से उप निदेशक बेसिक शिक्षा, प्रयागराज के पद पर भेजा गया है।