डिप्टी सीएम ने आरोग्य योजना के लाभार्थियों को बांटे कार्ड

बोले, पूर्व की सरकारों में इलाज के अभाव में दम तोड़ देता था गरीब

कानपुर : जनपद दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को उपचुनाव की बैठक के बाद जनता को सौगातों का तोहफा दिया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 15 नई एम्बुलेंस को जनता को समर्पित करते हुए हरी झंडी दिखाई। इसके सात ही मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड सौंपें। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीब धन के अभाव में इलाज न करा पाने से दम तोड़ देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनों में गरीबों को सम्मान व योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा रहा है। गरीबों को पैसों की कमी के चलते बेहतर इलाज से वंचित न होना पड़े इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य योजना विश्व में स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है। प्रदेश में छह करोड़ लोगों को इस लाभ के लिए चयनित किया गया है। सर्वे में छूटे गरीब लोगों को जोड़ा जा रहा है। इन्हें आयुष्मान योजना की तरह ही मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना से एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।

15 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उप मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर अफसरों से किसी भी प्रकार की कोताही बरतने की बात कहते हुए चेताया। कहा कि सर्वे करके कानपुर नगर में 22 हजार अतिरिक्त लाभार्थी चयनित किये गये हैं। नवीन चयनित में लाभार्थियों में 6500 लोगों को कार्ड का वितरण किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर हाल में गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने 108 सेवा की 15 अतिरिक्त एम्बुलेंस को झंडी दिखा कर रवाना किया और आरोग्य योजना के लाभार्थियों में माधुरी, रश्मि, पिंटू, शकुन्तला, ममता, नंद किशोर व मुन्नी को टोकन कार्ड वितरित किये। पूर्व में भी स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए जनपद को 26 एम्बुलेंस मिली चुकी हैं। इस अवसर पर विधायक नीलमा कटियार, जिलाध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैथानी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता गुप्ता, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, एसएसपी अनन्त देव, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार शुक्ल, एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव अनेक गण मान्य लोग व अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com