टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा नई टैरिफ व्यवस्था लागू करने के बाद से डीटीएच और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने के बाद कई कंपनियों ने अभी तक कई प्लान्स जारी किए हैं और कईयों ने अपने सेटटॉप बॉक्स की कीमतें कम की है। इसकी बीच डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई ने अपने सेटटॉप बॉक्स की कीमत में एक बार फिर से कटौती की है। आइए जानते हैं इसके बारे में…टाटा स्काई ने अपने एचडी और एसडी दोनों सेटटॉप बॉक्स की कीमतों में कमी की है। टाटा स्काई का एसडी सेटटॉप बॉक्स अब 1,399 रुपये का और एचडी सेटटॉप बॉक्स 1,499 रुपये का हो गया है। बता दें कि पहले इनकी कीमतें क्रमशः 1,600 रुपये और 1,800 रुपये थी। इस कटौती के बाद टाटा स्काई का सेटटॉप बॉक्स सबसे सस्ता डीटीएच हो गया है। नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।