गर्मी की मार सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में भी इस बार गर्मी ने कहर बरपा रखा है. तापमान अपने चरम स्तर पर पहुंच गई है. जून के आखिरी हफ्ते में पूरे यूरोप का औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. इसी बीच फ्रांस में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई. शुक्रवार को फ्रांस के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो फ्रांस के इतिहास में उच्चतम है. भीषण गर्मी को देखते हुए यहां कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इससे पहले फ्रांस का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 44.1 डिग्री सेल्सियस था, जो साल 2003 के अगस्त महीने में दर्ज किया गया था.