मोदी ने हाल में नीति आयोग की बैठक में कहा था कि 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. भले ही भारत के लिए यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है मगर राज्यों के साझा प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है. हाल में संसद भवन में भाषण के दौरान भी पीएम मोदी ने 2024 तक के लिए प्लॉन की बात कही. इससे पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय भी पीएम मोदी ने कहा था कि यह मैनिफेस्टो वैसे तो 2024 तक के लिए है लेकिन “अपने कार्यकाल के बीच में 2022 में हम हिसाब दे सकते हैं.”