सरकार रत्न एवं आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए साझा सुविधा केंद्रों को प्रोत्साहन देने पर गौर कर रही है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की आर्थिक सलाहकार रूपा दत्ता ने कहा, ‘सरकार रत्न एवं आभूषण उद्योग के बारे में गंभीर है और इस क्षेत्र के विकास के लिए सामान्य सुविधा केंद्रों को बढ़ावा देना चाहती है. इसकी भारत भर में कुल 10,000 यूनिट हैं, जो 12 लाख कुशल कार्यबल के साथ रत्न और सेवा क्षेत्र के एमएसएमई के लिए आसानी से उपलब्ध हैं.’
‘किम्बर्ले प्रोसेस इंटरसेशनल मीट’ में बोलते हुए, दत्ता ने कहा कि इनमें से 2,000 से अधिक यूनिट, आयात और निर्यात के लिए हीरे के प्रसंस्करण के काम के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि ये सामान्य सुविधा केंद्र भारतीय रत्न और आभूषण क्षेत्र से जुड़े मुद्दों का समाधान करने के लिए हैं और वे सामाजिक आर्थिक बदलाव के साधन के रूप में हैं. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने पूरे भारत में महत्वपूर्ण आभूषण केंद्रों में कुछ साझा सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं.’