केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मिले सीएम योगी

उप्र के विकास पर चर्चा, पीएनजी-सीनएनजी स्टेशनों में वृद्धि का आग्रह

लखनऊ/दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धमेन्द्र प्रधान के साथ प्रदेश के विकास के संबंध में बैठक की। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने पीएनजी एवं सीनएनजी ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के नगरों में पीएनजी एवं सीनएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अतिरिक्त पेट्रोल पम्प आवंटित किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया ब्लेन्डिंग में एथेनॉल के अधिकाधिक इस्तेमाल से तेल के आयात पर व्यय होने वाली विदेशी मुद्रा में बचत होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही इन पर सही समय पर पेट्रोल पम्प की स्थापना किया जाना भी जरूरी होगा। योगी ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के पेट्रोल पम्प पर जन सुविधाओं को बढ़ाने एवं पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री से किया। उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल प्लाण्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्वच्छ ईंधन प्राप्त हो। इसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो प्रदेश सरकार नीति में बदलाव भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीशुपर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इन्डिया द्वारा अधिग्रहीत मालविका स्टील कारखाने में एप्रोच तथा टाइटिल परिवर्तन के मामलों में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com