रेलवे प्रशासन ने शुरू की तैयारी
लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच स्वदेश निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह देश की सबसे तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन होगी। रेलवे बोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच स्वदेश निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को चलाने के लिए उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे से ट्रेन की समय सारिणी और इसके संचालन की संभावनाओं का प्रस्ताव मांगा है।
उन्होंने बताया कि गत दिनों रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर नई दिल्ली-कानपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए तैयारी करने को कहा था। फिलहाल इस ट्रेन को उत्तर रेलवे दो प्रमुख रूटों पर चलाने की तैयारी कर रहा है। एक रूट नई दिल्ली से चंडीगढ़ और दूसरा रूट नई दिल्ली से लखनऊ के बीच का है। अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से कानपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की गति कम रहेगी, जबकि कानपुर से नई दिल्ली के बीच यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ सकेगी।