होगी मुश्किल : गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 25 जून से निरस्त

लखनऊ : रेलवे प्रशासन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत के लिए 18 दिन का ब्लॉक लेने जा रहा है। इसलिए 13119/20 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, 12419/20 गोमती एक्सप्रेस सहित 20 से अधिक ट्रेनें 25 जून से 12 जुलाई तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर रेल लाइन के नीचे लगे हुए स्लीपर (वॉशेबुल एप्रेन) की मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसलिए 13119/20 सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस, 12419/20 गोमती एक्सप्रेस, 14003/04 माल्दा- आनंद विहार एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस, 51813/14 लखनऊ -झांसी पैसेंजर, 54251/52 लखनऊ- सहारनपुर पैसेंजर, 54253/54 लखनऊ -प्रयाग पैसेंजर, 54255/56 लखनऊ- वाराणसी पैसेंजर, 54281/82 लखनऊ -सुल्तानपुर पैसेंजर, 54283/84 सुल्तानपुर -लखनऊ पैसेंजर, 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 54293/94 प्रतापगढ़- लखनऊ पैसेंजर, 54201 लखनऊ -रहीमाबाद पैसेंजर, 64208/09 कानपुर- लखनऊ मेमू, 64235/36 बाराबंकी- कानपुर मेमू, 64221/22 लखनऊ- शाहजहांपुर मेमू 25 जून से 12 जुलाई तक ​रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को इस दौरान बदले मार्ग से व लखनऊ जंक्शन से भी चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से चलेंगी। 11123/24 ग्वालियर बरौनी मेल, 15705/06 हमसफर एक्सप्रेस बदले मार्ग ऐशबाग व आलमनगर से होकर चलेंगी। जबकि 14673/74 शहीद एक्सप्रेस, 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बदले मार्ग बुढ़वल-सीतापुर होकर चलाई जाएगी।
सीपीआरओ ने बताया कि बरेली स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का कार्य भी 25 जून से शुरू होकर नौ जुलाई तक चलेगा। इसलिए जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस और आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो सकती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com