शिवपाल बोले, प्रदेश की बदहाली के लिए अफसर जिम्मेदार, योगी तो ईमानदार सीएम

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन नौकरशाही भ्रष्ट है। उन्होंने प्रदेश की बदहाली के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यूपी के अफसर एसी कमरे में बैठकर योजनाएं बनाते हैं। इसीलिए वह सफल नहीं होती। जिलों में भ्रष्टाचार चरम पर है। समाजवादी पार्टी के साथ विलय की चर्चाओं पर एक बार फिर उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि विलय जैसी बातों पर विराम लगना चाहिए। प्रसपा किसी भी दल के साथ विलय नहीं करेगी।

वहीं​ विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रसपा प्रमुख ने कहा कि इस सम्बन्ध में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। कई दलों के वरिष्ठ नेता हमारे सम्पर्क में हैं। शिवपाल ने बताया 10 से 13 जून तक हम लोगों ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा की है। इसमें पार्टी उम्मीदवार और पदाधिकारी शामिल थे। समीक्षा में पार्टी संगठन को और मजबूत करने का फैसला किया गया है। जिला व बूथ स्तर पर संगठन को और धार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 को पार्टी ने अपना अगला लक्ष्य बनाया है। 2022 का चुनाव प्रसपा अपने दम पर अकेले लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com