पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का निधन, KGMU को किया था देहदान

 भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के सदस्य रहे राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का आज निधन हो गया। प्रख्यात चिंतक और विचारक राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ कुछ समय से बीमार चल रहे थे। राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का पार्थिव शरीर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में रखा जाएगा। सूर्य जी ने मेडिकल कालेज को देहदान किया था।

रामनगरी अयोध्या जनपद के जनौरा मोहल्ले के निवासी राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ अपनी लेखनी तथा प्रखर विचारों के कारण काफी विख्यात थे। सरल स्वाभाव के राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का पत्रकारिता में काफी नाम था। बड़े समाचार पत्रों में उनके संपादकीय लेख अक्सर चर्चा में रहते थे।

राजनाथ सिंह राज्यसभा सांसद ही नहीं देश के जाने माने पत्रकार भी रहे। उन्होंने हमेशा मीडिया के हित की बात की। अभी भी जब विपक्षी नेता मीडिया पर बिकाऊ होने का हमला कर रहे थे तब उन्होंने कहा था कि यह लोग अपनी गलती मिडिया के सर थोपना चाहते है खुद में कुछ भी करने की क्षमता नहीं होती है तो किसी दूसरे पर खीज निकाल दी जाती है।

उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही मीडिया के पक्ष में जोरदार अभियान चलाया था। उनका मानना है कि हर विषय पर मीडिया को झूठा सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिनका अस्तित्व समाप्त हो रहा है, वे तो अपनी खीज मिटाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं। यह खुद की आत्महत्या करने जैसी बात है। इससे उनका खुद का नुकसान हो रहा है। जिसका राजपाट छिनता है, वह गाली तो दे ही सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय चाहे लोग अच्छा कहें या बुरा कहें, सबकुछ दिखाने की छूट है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्य सभा सांसद श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com