इंग्लैंड के इस ओपनर बल्लेबाज लगाया विश्व कप में अपना पहला शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

World  Cup 2019 Eng vs Ban बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के 12वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। जेसन रॉय इस वक्त अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में भी उन्होंने अपना ये फॉर्म जारी रखा। जेसन ने काफी धैर्यभरी पारी खेली और इस विश्व कप में अपना पहला शतक लगाया।

जेसन की कमाल की पारी, लगाया शतक

जेसन रॉय ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए इस विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा वहीं ये उनके वनडे करियर का नौवां शतक था। जेसन रॉय ने अपना शतक पूरा करने के लिए 92 गेंदों का सामना किया। जेसन ने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर चौका लगाकर विश्व कप टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जडा़। पहले विकेट के लिए जेसन रॉय ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी की। जेसन का इस विश्व कप में ये तीसरा मुकाबला है और इससे पहले के दो मैचों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 54 और पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन की पारी खेली थी। जेसन का वनडे में ये नौवां शतक था वहीं अपने घर में वनडे क्रिकेट में ये उनका छठा शतक रहा। विश्व कप टूर्नामेंट में ये उनका पहला शतक था। जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर के 77वें पारी में नौवां शतक लगाया। उन्होंने इस मामले में अपने साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ जेसन रॉय ने  121 गेंदों सामना करते हुए 153 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके व पांच छक्के लगाए।

Fewest innings to nine ODI 100s:

-52 H Amla

-53 Q de Kock

-61 Babar Azam

-72 S Dhawan

-77 JASON ROY

-78 J Root

इस विश्व में इंग्लैंड की तरफ से तीसरा शतक

इस विश्व कप में अब तक कुल चार शतक लगे हैं जिसमें तीन शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जड़े हैं। इंग्लैंड की तरफ से इस विश्व कप में अब तक जोस बटलर, जो रूट व अब जेसन राय ने शतक लगाया है। ये पहला विश्व कप है जिसमें इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगे हैं। इससे पहले अब तक जितने भी वनडे विश्व कप खेले गए हैं उनमें इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दो शतक लगे थे।

Hundreds in each WC for England
-1975- 2
-1979- 0
-1983- 2
-1987- 1
-1992- 0
-1996- 1
-1999- 0
-2003- 0
-2007- 2
-2011- 1
-2015- 2
-2019- 3*

विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से दूसरा बेस्ट स्कोर

वनडे विश्व कप में जेसन रॉय ने अपनी इस पारी के जरिए इंग्लैंड की तरफ से दूसरा बेस्ट स्कोर बनाया। इंग्लिश टीम की तरफ से विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस हैं जिन्होंने वर्ष 2011 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी।

Highest individual scores for England in WC

-158 A Strauss v Ind, Bengaluru 2011

-153 Jason Roy v Ban, Cardiff 2019

-137 D Amiss v Ind Lord’s, 1975

-131 K Fletcher v NZ, Nottingham 1975

-130 D Gower v SL, Taunton 1983

वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर

जेसन रॉय ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा बेस्ट स्कोर बना दिया। इंग्लैंड की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे बेस्ट स्कोर एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम पर है। उन्होंने वर्ष 2010 में एजबेस्टन में इस टीम के खिलाफ 154 रन की पारी खेली थी।

Highest individual scores for ENG vs BAN

-154 A Strauss Edgbaston 2010

-153 JASON ROY Cardiff 2019

-152 A Strauss Nottingham 2005

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com