विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पटना में पथ निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक पथ निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश यादव के घर विजिलेंस की छापेमारी में उसके घर से डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। पटेल नगर इलाके में निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेश यादव का घर है।
पथ निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर निगरानी की टीम ने शनिवार को धावा बोल कर पहले तो दो लाख रुपये घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही निगरानी की टीम उसके आवास पर छापेमारी कर अवैध संपत्ति खंगालने में जुटी है। निगरानी की टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। बताया जाता है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ कैशियर की भी गिरफ्तारी हुई है।
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से करीब दो करोड़ रुपये नकद मिलने की बात कही जा रही है। साथ ही जेवरात और जमीन के कागजात भी मिले हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक, नोटों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगायी गयी है।