लखनऊ। कैण्ट क्षेत्र में एक युवती ने परिक्षा परिणाम आने से पहले ही फांसी लगा ली। छात्रा का शव फंदे से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गये। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर चिनहट क्षेत्र में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। कैंट थाना क्षेत्र रजमन बाजार निवासी अमित किशन राठौर ने बताया कि वह डयूटी पर गए हुए थे। जब वह वापस घर आए तो देखा कि कान्हामहागांव जनपद थवनमाल महाराष्ट्र निवासी उनकी साली कीर्ति (18)पंखे से दुप्पटे के सहारे लटक रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कीर्ति हाई स्कूल की छात्रा थी। वह महाराष्ट्र बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दे चुकी थी, जिसके रिजल्ट आने वाला था। आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। दूसरी ओर चिनहट के बंसत बिहार निवासी संजय कुमार सिंह राघव पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह अपनी पत्नी किरन, बेटी माधवी व बेटा अभय राघव (18) के साथ रहकर एचएएल में सर्विस करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभय राघव ने इसी साल इण्टर की परीक्षा पास की थी। वह आगे और पढना चाहता था, लेकिन इस बीच वह अवसाद में था। बीते गुरुवार की रात बिजली चली गई थी। तूफान की वजह से लोग इधर उधर टहल रहे थे। इसी बीच अभय अपने कमरे में चला गया और किसी को पता नहीं चला। जब उसे आवाज दी गई तो वह दिखाई नहीं दिया। जिसकी तलाश की गई तो वह मकान के पिछले हिस्से में बने कमरे में पंखे से तार का फंदा बनाकर लटक रहा था। एसआई जयप्रकाश यादव ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।