ट्रेनिंग सेंटर एवं प्लेसमेंट सेल की होगी स्थापना, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने की तैयारी

लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ट्रेनिंग सेंटर एवं प्लेसमेंट सेल की स्थापना करने जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता के साथ ही स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा सके। इसके साथ ही यूपी के 141 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चल रहे ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर को भी मजबूत किया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त प्रवेश परीक्षा, उत्तर प्रदेश के सचिव एसके वैश्य ने शुक्रवार को विभागीय बैठक कर अधिनस्थों को जानकारी दी और शासन की मंशा से सबको अवगत कराते हुए आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने रोजगार बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए आदेश दिया है। इस संदर्भ में विभाग ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार व संस्थाओं में वर्कशाप कराने का निर्णय किया है, जिससे युवाओं को अधिकतम रोजगार दिलाया जा सके।

वर्कशाप में विशेषज्ञ ट्रेनर को बुलाया जाएगा। पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को माक इंटरव्यू, सीवी मेकिंग और ग्रुप डिस्कशन कराया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर एवं प्लेसमेंट सेल का केंद्रीय कार्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लखनऊ कार्यालय परिसर में ही रहेगा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रशासकीय नियंत्रण में काम करेगा। इसके अंतर्गत 10 प्लेसमेंट सेल लखनऊ, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का 67 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com