दो महीने से दर्जनों घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, काहे का स्मार्ट सिटी

आलमबाग में महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले लखनऊ में लोग पानी की एक-एक बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। दो महीनों से दर्जनों परिवार का यह हाल बना हुआ है। कई परिवार के लोगों ने अपने बच्चों को रिश्तेदारों को यहां छोड़ आए हैं, जबकि खुद किसी तरह से काम चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि नवरात्रि के समय से ही पानी की किल्लत है। कई बार स्थानीय पार्षद से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक इसकी शिकायत की गयी लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं निकला। पानी नहीं आने के कारण शुक्रवार दर्जनों महिलाओं ने हाथ में खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल निगम के जिम्मेदारों के पास फोन भी मिलाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

आलमबाग के सुजानपुरा में लखनऊ मॉडल स्कूल के आस-पास स्थित घरों में पानी नहीं जाने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो महीने से यह दिक्कत बनी हुई है। कई बार जल कल के कार्यालय में इसको लेकर शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनने का तैयार नहीं है। पानी नहीं आने के कारण शुक्रवार महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और वह हाथों में बाल्टी लेकर चौराहे पर पहुंची, जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की मांग की लेकिन जिम्मेदार इसको लेकर बेफ्रिक बने रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही स्थिति रही तो रहना बहुत मुश्किल हो जायेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com