चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में दस्यु बबुली कोल के चार साथी गिरफ्तार, अपहृत बरामद

उत्तर प्रदेश के ऑपरेशन ऑल आउट के तहत साढ़े पांच लाख रुपए के ईनामी दस्यु सरगना बबुली कोल की तलाश में लगी पुलिस ने आज उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कोल के चार साथियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से एक अपहृत को भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट मनोज कुमार झा ने बताया कि साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी दस्यु सरगना बबुली कोल की तलाश में जुटी मानिकपुर व मारकुंडी थाना पुलिस की रतनिया के जंगल में डकैतों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चार डकैतों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। उनके कब्जे से एक अपहृत,उसकी बाइक, दो तमंचा व कारतूस तथा एक कुल्हाड़ी बरामद की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर केशव प्रसाद दुबे व प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी रामेन्द्र तिवारी की संयुक्त टीमों ने बेधक जंगल के पास बाड़ा बाबा के समीप बबुली कोल की गिरफ्तारी के अभियान को लेकर कांबिंग कर रहे थे। इसी बीच पता चला कि ग्राम चिरैया में सुन्दर तिवारी के घर में कुछ बदमाश एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट रहे हैं। पुलिस टीमों ने छापेमारी की तो भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए रतनिया के जंगल को घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें मानिकपुर प्रभारी बाल बाल बच गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com