Sensex और निफ्टी साल 2019 की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन अच्‍छा नहीं रहा। Sensex और निफ्टी साल 2019 की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई की सेंसेक्‍स 553.82 अंक गिरकर 38592.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, Nifty भी 177.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,843.75 पर बंद हुआ। इस साल पहली बार सेंसेक्‍स और निफ्टी इतनी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। RBI ने आज रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती की और नीतिगत नजरिये को ‘न्‍यूट्रल’ से ‘एकॉमोडेटिव’ कर दिया। इसका खासा असर बैंकिंग शेयरों पर हुआ और उनमें जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 14 शेयरों में बढ़त और 36 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

गेनर्स एंड लूजर्स: निफ्टी में शामिल जिन कंपनियों में इस गिरावट के दौरान भी तेजी दर्ज की गई उनमें कोल इंडिया (2.96 फीसद), टाइटन (1.76 फीसद), हीरो मोटोकॉर्प (1.50 फीसद), NTPC (1.30 फीसद) और पावरग्रिड (1.06 फीसद) शामिल हैं। वहीं, गेल (11.49 फीसद), इंडियाबुल्‍स हाउंसिंग फाइनेंस (7.73 फीसद), इंडसइंड बैंक (6.84 फीसद), यस बैंक (5.86 फीसद) और एसबीआई (4.57 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: निफ्टी के सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में दर्ज की गई जो 4.90 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी 2.32 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी एफएमसीजी में सबसे कम 0.47 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com