महाराष्ट्र के नासिक में एक सुखोई फायटर जेट क्रैश हुआ है। इस हादसे में जेट के दोनों ही पायलट सुरक्षित बच निकले हैं। हादसा इतनी भीषण था कि एयरक्राफ्ट का मलबा दूर तक बिखर गया।
जानकारी के अनुसार सुखोई एसयू-30 एमकेआई अंडर प्रोडक्शन एयरक्राफ्ट था और टेस्ट फ्लाइट पर था। माना जा रहा है कि यह विमान किसी तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और घटना के असल कारणों का जांच के बाद ही खुलासा होगा।
बता दें कि सुखोई एसयू-30 एमकेआई काफी हैवी, हर मौसम में उड़ने में सक्षम एयरक्राफ्ट है। इस एयरक्राफ्ट का निर्माण 2000 में रूस के साथ हुए समझौते के बाद शुरू हुआ था जिसके तहत 140 एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाना है।