
इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2019 में थाईलैंड को शिकस्त दी थी। मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले गुरप्रीत ने इंडियन सुपर लीग 2018-19 सत्र में बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेलते हुए गोल्डन ग्लोव अवार्ड जीता था। प्यूमा के साथ करार पर संधू ने कहा कि प्यूमा एक बेहतरीन ब्रांड है और देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्यूमा ने बेहतरीन कार्य किया है। इसलिए प्यूमा के साथ काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक कदम था। मैं ब्रांड के साथ लंबे और फलदायी जुड़ाव की उम्मीद करता हूं।