देश ने हमारे लिए क्या किया, इससे बेहतर है कि हम सोचें हमने देश के लिए क्या किया : कर्नल मणि पाण्डे

100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

वाराणसी। ‘एक किसान,इंजीनियर, अध्यापक सभी देश की सेवा कर रहे है, सिर्फ वर्दी पहनना ही देश देवा नहीं है। देश ने हमारे लिए क्या किया, इससे बेहतर है कि हम सोचे हमने देश के लिए क्या किया।’ उपरोक्त बाते संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कैम्प कमांडेंट एवं सौवी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल मणि पाण्डे ने मंगलवार को बडा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के परिसर में कडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा। आपने आगे कहा – ‘‘ उन्नीस सौ अडतालिस जब एनसीसी प्रारम्भ हुयी तो लगभग बीस हजार एनसीसी कैडेट थे। आज के समय में यह संख्या लगभग तेरह लाख हो गयी है। बच्चों आपका परिवार मात्र ये तेरह लाख एनसीसी कैडेट नहीं है, आपका परिवार एक सौ तीस करोड देश की संर्पूण जनता है। साथ में आप ये भी याद रखें किसी समय हमारे आज के वर्तमान प्रधानमंत्री एनसीसी कैडेट हुआ करते थे।

कर्नल पाण्डे ने कहा उन्नीस सौ पैसठ और इक्हत्तर की लडाई में एनसीसी कैडेटो को ट्राफिक मैनेजमेंट में लगाया गया था। गाॅव और शहरों में टुकडिया बनायी गयीं, जिनकी भूमिका चैकीदार की होती थी। उन्नीस सौ तीरसठ में एनसीसी को सबके लिए अनिवार्य कर दिया गया था। बाद में स्थिति सुधरने पर इसे स्वैच्छिक कर दिया गया। दक्क्षिण पूर्व के बारह देशो से एनसीसी का यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम चलता है। इतना ही नहीं हमारा एनसीसी गान उन्नीस सौ बयासी में सुर्दशन फकीर द्वारा लिखा गया।’ कर्नल पाण्डे ने कहा – ‘दस दिन में आप ट्रेनिंग करे, हथियार चलाना सीखें, खोलना जोडना सीखे लेकिन हमारा सबसे ज्यादा फोकस एक बेहतर इंसान बनने पर होना चाहिए। अनुशासन के लिए आवश्क है कि आप प्रतिबधिंत क्षेत्रों मे न जाये और स्वस्थ्य रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीये।

इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल प्रसेनजीत गुहा, कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, ले. सारनाथ सिंह, फसट आफिसर लाल बहादुर सिंह, र्थड आफिसर शिवचन्द यादव, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर,सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, हरपाल सिंह, नायब सूबेदार मलिक, सूर्य कुमार झा,महेश सिंह, बीएचएम राजीव कुमार, सीएचएम हर्ष पति, पीआई स्टाप अनीश मिश्रा एवं धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। शिविर तीन जून से प्रारम्भ होकर बारह जून को समाप्त होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com