2020 में बनकर तैयार हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : डॉ.चन्द्रमोहन
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। वह स्वयं विकास योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 के अगस्त महीने तक लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों को गांव-गांव जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का जिम्मा भी सौंपा गया है। वह न केवल विकास योजनाओं को तीव्र गति दे रहे हैं, बल्कि यह भी सुनश्चित कर रहे हैं कि इन योजनाओं का लाभ सभी को मिले।
डॉ.चन्द्रमोहन ने कहा कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेज हो गया है। एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश की भाजपा सरकार समय से पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे का काम भी पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तक के सबसे सर्व प्रिय मुख्यमंत्री है। जिन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में विकास योजनाओं की स्वयं समीक्षा की है। जनता के धन का इस्तेमाल जनता के लिए ही हो, इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी पूरी क्षमता के साथ यूपी में विकास की गंगा बहाने के लिए जुट गई है।