2 जून को हर साल तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जाता है. तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर नए राज्य का दर्जा देने के लिए लंबा संघर्ष किया गया था. तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून 2014 को हुआ था.यह भारत एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसका गठन किसी भाषा विशेष भाषा के आधार पर नहीं हुआ है. इस राज्य की जनसंख्या के बारे में बात की जाए तो यहां पर कनाडा की जनसंख्या जितने लोग रहते हैं. तेलंगाना इस क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण नदियों कृष्णा और गोदावरी के बीच स्थित है
तेलंगाना इस क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण नदियों कृष्णा और गोदावरी के बीच स्थित है.
तेलंगाना की सीमा दक्षिण और पूर्व में आंध्र प्रदेश से, उत्तर तथा उत्तर पश्चिम में महाराष्ट्र से, पश्चिम में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व में ओडिशा से जुड़ी हुई है.
करीब 35.29 करोड़ की जनसंख्या वाला तेलंगाना भारत का 12वां बड़ा राज्य है.
विधान सभा में 119 सीट जबकि विधान परिषद में 40 सीटें हैं.
पहले मुख्यमंत्री: कालवाकुंटला चंद्रशेखर राव.
पहले राज्यपाल: एक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मीनरसिम्हा.
राजधानी: हैदराबाद (10 सालों तक यह आंध्र प्रदेश की राजधानी भी रहेगा).
अन्य मुख्य शहर: वारंगल, निजामाबाद और करीमनगर.
धर्म: हिंदू 86 प्रतिशत, मुस्लिम-12.4 प्रतिशत, ईसाई- 1.2 प्रतिशत.
भाषा- तेलुगू राज्य की मुख्य भाषा है. 76 प्रतिशत लोग इस भाषा का उपयोग करते हैं. उर्दू-12 प्रतिशत और अन्य 12 प्रतिशत.
साक्षरता: पुरुष-75.6 प्रतिशत, महिला साक्षरता- 58.77 प्रतिशत. राज्य की कुल साक्षरता 67.2 प्रतिशत है.