अयोध्या में शनिवार सुबह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए।
बंद नहीं हुई थी क्रासिंग
अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। थाना कैंट के सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हुई थी जिसकी वजह से ड्राइवर को अंदाजा नहीं हुआ और वो रेल ट्रैक पर आ गया। वहीं उधर से तेज रफ्तार आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ा दिए। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ट्रैक पर काम कर रहे तीन मजदूर भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों में फतेपुर सरैया निवासी कमल यादव और करन शामिल हैं।
ठप हुआ रूट
टक्कर की तीव्रता से ट्रेन का इंजन ठप हो गया। जिसकी वजह से लखनऊ वाराणसी रूट पर ट्रेनों का संचालन भी बंद हो गया। हादसे का जिम्मेदार क्रॉसिंग का गेटमैन माना जा रहा है जिसने समय रहते फाटक बंद नहीं किया।