Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto Z4 अमेरिका और कनाडा में कर दिया लॉन्च

Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto Z4 अमेरिका और कनाडा में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अगले महीने यानी जून में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की खासियत इसका 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है। यह फोन Moto Mods को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 499 डॉलर यानी करीब 34,900 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। खबरों के मुातबिक, भारत में भी इस फोन की कीमत इसी के आस-पास हो सकती है।

Moto Z4 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें ड्यूल सिम स्लॉट है। साथ ही 6.4 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एक रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/1.7 है। यह कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

अन्य फीचर्स: फोन मे 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे विकल्प शामिल हैं। फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com