नई दिल्ली : संयुक्त प्रगतीशील गठनबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भाजपा ने लोकसभा में 303 सीटों के साथ इस बार के लोकसभा चुनावों में सत्ता में वापसी की। वहीं करारी हार के चलते कांग्रेस पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का संकट पैदा हो गया है। राहुल गांधी पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी ने रायबरेली और राहुल ने वायनाड सीट से जीत हासिल की है।