स्टेडियम में गंदगी देख भड़के नीलकंठ तिवारी, लगाई फटकार

वाराणसी। लोकसभा चुनाव बीतने के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नागरिक सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार गम्भीर है। बुधवार को प्रदेश के राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने सिगरा स्थित सम्पूर्णानन्द खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में गंदगी देख नाराज मंत्री ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ)की जमकर क्लास ली।

स्टेडियम के जीणोद्धार कार्य में हुई लेटलतीफी पर मंत्री ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। स्टेडियम में खिलाड़ियों के सुविधा हेतु कराये जा रहे निर्माण कार्यों को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराये जाने के लिए कार्यदायी संस्था आरईएस एवं यूपीपीसीएल के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कह कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय। यदि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता में कमी पायी गयी, तो जिम्मेदार अभियंता बख्से नहीं जायेंगे। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर यहां खिलाड़ियों को नये स्टेडियम जैसा अलग माहौल मिलेगा। कहा कि विकास कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही तथा भष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com