लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-11 के छात्र काव्य गुप्ता ने आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत रीजनिंग (तार्किक) विषय में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। काव्य गुप्ता की इस उपलब्धि हेतु अभी हाल ही में सी.एम.एस. द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 50,000/- रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों से भी लगभग पचास हजार छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के इस मेधावी छात्र ने रीजनिंग विषय में पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। शर्मा ने आगे बताया कि सी.एम.एस. का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
ताईक्वाण्डो में अद्वितीय प्रतिभा हेतु आशीष को ब्लैक बेल्ट
लखनऊ। ताईक्वाण्डो में लखनऊ के होनहार बाल खिलाड़ी आशीष शर्मा को उसकी अद्धितीय प्रतिभा एवं महारत हेतु ‘ब्लैक बेल्ट’ से नवाजा गया है। अभी हाल ही में ब्लैक बेल्ट टेस्ट परीक्षा में आशीष ने ताईक्वाण्डो की विभिन्न तकनीकों एवं शारीरिक दमखम का शानदार प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट पर कब्जा जमाया तथापि इस उपलब्धि हेतु आशीष को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ ताईक्वाण्डो एकेडमी के सचिव मोहित कुमार, यूपी ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार एवं ट्रेनर शाहबाज अली आदि उपस्थित थे। विदित हो कि बहुमुखी प्रतिभा का धनी अशीष न सिर्फ खेलों में अपितु पढ़ाई में भी अव्वल है, जो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कक्षा-5 का छात्र है। आशीष की इस उपलब्धि पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।