बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट के कारण मुंबई में हो गया निधन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgan) का कार्डिएक अरेस्ट के कारण सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वीरू देवगन बॉलीवुड के जाने माने स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ किये थे। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। सोमवार को जैसे ही वीरू देवगन के निधन की खबर आई तो बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारे वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। वीरू देवगन की अंतिम यात्रा के समय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें काजोल, एश्वर्या राय के गले लगकर फूट-फूटककर रोती नजर आ रही हैं। दरअसल, शाहरुख से लेकर संजय दत्त तक कई सितारे अजय देवगन के पिता को श्रद्धांजिली देने पहुंचे थे। इस दौरान जब अभिषेक और ऐश्वर्या वहां पहुंचे तो काजोल उन्हें देखकर इमोश्नल हो गईं और ऐश्वर्या के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद ना सिर्फ केवल ऐश्वर्या ने बल्कि अभिषेक बच्चन ने उन्हें संभाला।

बता दें कि वीरू देवगन बॉलीवुड के बड़े स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने करीब 80 से अधिक फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करने का काम किया थाl इसके अलावा  उन्होंने Inkaar (1977), Mr. Natwarlal (1979), Kranti (1981), Himmatwala (1983), Shahenshah (1988), Tridev (1989), Baap Numbri Beta Dus Numbri (1990), Phool Aur Kaante (1991) जैसी फिल्मों में एक्शन निर्देशन किया थाl अजय देवगन के कामयाब एक्टर बनने के पीछ वीरू देवगन की कड़ी महनत ही है।

https://www.instagram.com/p/Bx9nP88nhT7/?utm_source=ig_embed

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com