नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री बीते महीने 14.40 प्रतिशत बढ़कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गई. पिछले साल अप्रैल में उसने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,44,492 वाहनों से 14.2 प्रतिशत बढ़कर 1,64,978 वाहनों पर पहुंच गई. इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के कारों की बिक्री 2.8 प्रतिशत कम होकर 37,794 इकाइयों पर आ गई.
कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट , एस्टिलो , डिजायर और बलेनो जैसे वाहनों की कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री इस दौरान 31.8 प्रतिशत उछलकर 83,834 इकाइयों पर पहुंच गई. मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री 27.2 प्रतिशत गिरकर 5,116 इकाइयों पर आ गई.
इस दौरान जिप्सी , ग्रैंड विटारा , एर्टिगा , एस – क्रॉस और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 20,804 इकाइयों पर पहुंच गई. ओम्नी और इको की बिक्री भी 14 प्रतिशत बढ़कर 15,886 इकाइयों पर पहुंच गई.
टोयोटा की बिक्री घटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल में बिक्री 1.4% घटकर 13,871 वाहन रही. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसमें उसकी घरेलू बिक्री कुल 13,037 वाहन रही. इस दौरान कंपनी ने इटियॉस श्रृंखला के 834 वाहनों का निर्यात किया.