भारी मतों से जीतीं हेमामालिनी, कहा विकास के मुद्दों की जीत हुई

मथुरा : मथुरा लोकसभा सीट की मतगणना सुबह मंडी समिति परिसर के पंडाल में शुरू होते ही भाजपा उम्मीदवार व अभनेत्री हेमामालिनी ने भारी मतों से जीत दर्ज की हैं। पूर्वान्ह मंडी परिसर पहुंची हेमामालिनी ने कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास जताया उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। ये जीत विकास के मुद्दों पर जीत है। मथुरा लोकसभा सीट पर सुबह से चल रहे प्रथम राउंड से लेकर देरशाम तक की हुई मतगणना में हेमामालिनी को 653048 वोट मिल चुके हैं, जबकि दूसरे नम्बर पर गठबंधन रालोद उम्मीदवार कुवर नरेन्द्र सिंह है, जिन्हें अब तक 368434 वोट मिले हैं।

वहीं, कांग्रेस के महेश पाठक को तीसरे स्थान पर जिन्हें 27156 वोट मिले है। इसमें नोटा को 5661 मिले है। कुल 1073685 वोटों का रिजल्ट आ चुका है। सुबह से भाजपा बढ़त बनाए हुए थी। जीत की खबर मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी मंडी परिसर पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव परिणामों से वो बेहद खुश हैं। देश भर में मोदी की जबरदस्त लहर है, जिसके नतीजे सबके सामाने हैं। मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैंने मथुरा में विकास काफी कराया और जनता से जो उम्मीद थी। उससे भी ज्यादा उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com