निघासन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बरकरार रखी अपनी सीट

भाजपा प्रत्याशी शशांक शेखर वर्मा ने विजय पताका फहरायी

लखीमपुर खीरी। निघासन विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा ने फिर से परचम लहराया। बतातें चलें कि इस सीट पर भाजपा विधायक पटेल रामकुमार वर्मा के आकस्मिक निधन हो जाने से लोक सभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराया गया। स्व0 पटेल रामकुमार वर्मा के पुत्र शंशाक शेखर वर्मा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया। श्री वर्मा ने 120222 वोट हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पाटी के मो0 कय्यूम खां को 51326 वोटो से पराजित किया।

दूसरे स्थान पर रहे कय्यूम खां को 68896 वोट हासिल हुए। तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अटल कुमार शुक्ला को 18395 मत प्राप्त हुए। राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अमर सिंह चौहान को 2397, सुहेल देव भरतीय समाज पार्टी के अशर्फीपाल धनगर को 2531, श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी के ज्ञानेन्द्र सिंह मौर्य को 1946 और निर्दलीय प्रत्याशी परमजीत सिंह को 8050 वोट मिले। 3129 ने नोटा का बटन दबाया। समाचार लिखे जाने तक उक्त आकड़े प्राप्त हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com