मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : एसएसपी

दो शिफ्टों में सुरक्षा बलों की लगाई गई ड्यूटी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना 23 मई को होने वाला है, जिसको ध्यान में रखते हुए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा होने वाली मतगणना को मद्देनजर स्ट्रांग रूम रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम की व्यवस्था की है। जहां पर भारी मात्रा में जनपदीय पुलिस बल व सीएपीएफ/एसएपी फोर्स की 2-शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई जाएंगी।

मतगणना स्थल पर ड्यूटियों का व्यवस्थापन आउटर कार्डेन, इनर कार्डेन, आइसोलेशन कार्डेन के रूप में किया गया है। आइसोलेशन कार्डेन में सीआईएसएफ व आउटर कार्डेन में सीएपीएफ, दो कम्पनी पीएसी एक्स्ट्रा मौजूद रहेगी। प्रमुख जगह व प्रमुख चौराहे पर इंडिपेंडेंट टीमें लगाई गयी हैं। साथ ही मतगणना स्थल की परिधि में कोई भी वाहन आने नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर लगे एजेंट व कर्मियों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 200 मीटर पर अलग से गेट पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है, जहां पर चेकिंग की जाएगी।

मतगणना स्थल पर 03 लेयर चेकिंग होगी, जहां पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए अलग जगह है। मतगणना स्थल के चारों तरफ फोर्स रहेगी। पूरे जनपद, कस्बा, चौराहे पर भी ड्यूटी लगाई गई है, जो अपनी सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एएसपी/एसपी 4, सीओ 11, एसएचओ/एसओ 22, इंस्पेक्टर 20, सब इंस्पेक्टर 250, महिला सब इंस्पेक्टर 31, हेड कांस्टेबल 232, कांस्टेबल/ महिला कांस्टेबल 1500 और रिजर्व फोर्स 500 की तैनाती की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com