लखनऊ। लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ पहुंचे। प्रमोद कृष्णम ने लखनऊ पहुंचने के साथ प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि वह लखनऊ की महान जनता के शुक्रगुजार हैं, जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और अपना प्यार दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल होने वाले मतगणना में लखनऊ की जनता का आशीर्वाद मुझे अवश्य मिलेगा। उन्हें लेाकतंत्र पर पूर्ण विश्वास है। नफरत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से तनिक भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। उनको एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है। जनता को भी नहीं करना चाहिए। चुनाव आयोग को चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, हनुमान त्रिपाठी, बोधलाल शुक्ला एडवोकेट इत्यादि प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद रहे।