कायमगंज के एक बरात घर में चल रहे वैवाहिक समारोह के दरम्यान ही छत पर एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। देर रात करीब तीन बजे जब कुछ लोग छत पर पहुंचे तो शव पड़ा देखा। शादी समारोह में हुई हत्या से वर व वधू पक्ष के लोग घबरा गए। आनन-फानन फेरे डलवाकर सुबह पांच बजे बरात विदा कर दी गई।

गुरुवार रात कायमगंज के शिवाला मंदिर स्थित बरातघर में कस्बे के ही रमेश चंद्र अग्निहोत्री की पुत्री सोनी व पौत्री शिवानी की शादी थी। रात में वैवाहिक समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी वक्त छत पर मोहल्ला पाठक निवासी 20 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रात तीन बजे कुछ लोग छत पर पहुंचे तो मनोज का शव पड़ा देखा। शव के पास में ही एक दो लीटर की कोल्ड ड्रिंक भरी बोतल पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रमेश चंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि मनोज श्रीवास्तव को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था। यह कैसे वहां आया, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डा. अनिल मिश्रा भी पहुंचे। तहकीकात के लिए उन्होंने फील्ड यूनिट टीम के साथ डाग स्क्वाड भी बुला लिया। बताया गया कि मनोज के पिता रामनरेश श्रीवास्तव चौघड़ा गांव में शिक्षामित्र हैं। वह कई माह से चौघड़ा में ही पैतृक आवास पर रह रहे हैं। मनोज विगत 26 जनवरी को कायमगंज में छात्रों के बीच हुए संघर्ष के बाद दर्ज कराए गए मुकदमे में जेल गया था। दो दिन पहले मंगलवार को ही वह जेल से छूट कर आया था और अपने घर न जाकर कायमगंज में ही अपने किसी मित्र के यहां रह रहा था। शंका जताई गई कि इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक बालक से भी इस मामले में पूछताछ की गई।